Breaking News
Home / breaking / हर की पैड़ी में आकाशीय बिजली गिरी, गनीमत रही कि…

हर की पैड़ी में आकाशीय बिजली गिरी, गनीमत रही कि…

 

 

हरिद्वार। कोरोना महामारी के बीच आज हरिद्वार की हर की पैड़ी में प्राकृतिक आपदा के कहर से देशभर के भक्त सहम गए। हर की पैड़ी में आकाशीय बिजली गिरेगी, किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। हरिद्वार का नाम आते ही भक्तों में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ता रहा है। आकाशीय बिजली गिरने के बाद हर की पौड़ी में जो मंजर दिखाई दिया वह बहुत ही खौफनाक था। आकाशीय बिजली गिरने से प्रसिद्ध हर की पैड़ी की दीवार ढह गई।

दीवार गिरने से हर की पौड़ी पर स्थित मंदिरों तक मलवा चारों तरफ फैल गया। गनीमत यह रही कि दीवार रात के वक्त गिरी और इस दौरान कोई आसपास नहीं था। प्राकृतिक आपदा ने उस स्थान को अपना निशाना बनाया, जहां हर रोज हजारों की संख्या में भक्त स्नान करते हैं। एक तो वैसे ही कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से भगवान ने भक्तों के लिए अपने कपाट पहले ही बंद कर रखे हैं दूसरी ओर प्राकृतिक आपदाएं भक्तों की आस्था पर गहरी चोट पहुंचा रही हैं। सही मायने में वर्ष 2020 में भगवान अपने भक्तों का कुछ ज्यादा ही इम्तेहान ले रहे हैं। बता दें कि हर की पौड़ी पर सावन के महीने में अक्सर भीड़ रहती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण कांवड़ियों को आने पाबंदी लगा रखी है।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …