Breaking News
Home / breaking / हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुई बजट 2019 की छपाई

हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुई बजट 2019 की छपाई

नई दिल्ली। हलवे की पारंपरिक रस्म के साथ शनिवार को वर्ष 2019-20 के लिए आम बजट तैयार करने तथा बजट दस्तावेजों की छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई।

17वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का सत्र 17 जून से शुरू हो चुका है जो 26 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पांच जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा। चार जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आम चुनाव होने के कारण सरकार ने एक फरवरी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया था।

नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आज हलवे की रस्म हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फीता काटकर रस्म की शुरुआत की तथा मंत्रालय के कर्मचारियों में हलवा बाँटा।

इस रस्म के साथ ही बजट की तैयारी और छपाई से सीधे जुड़े अधिकारी तथा कर्मचारी लोकसभा में बजट प्रस्तुत किए जाने तक वहीं रहेंगे। वे किसी से भी मिल नहीं सकेंगे तथा अपने फोन का भी इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। संसद में बजट पेश किए जाने के बाद ही उन्हें बाहर जाने की अनुमति होती है।

इस मौके पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, वित्तीय सेवाओं के सचिव राजीव कुमार, मंत्रालय के अधिकारी और बजट की तैयारियों में लगे कर्मचारी मौजूद थे।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …