Breaking News
Home / breaking / 64वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2019-20 सम्पन्न 

64वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2019-20 सम्पन्न 

मनोज वर्मा @ नांदसी (अजमेर)
64वीं ज़िला स्तरीय खो खो प्रतियोगिता सत्र 2019-20 सत्रह व उन्नीस वर्ष छात्रा वर्ग का आज सोमवार को ध्वज अवतरण के साथ विधिवत समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उप ज़िला प्रमुख टीकम चन्द चौधरी थे तथा बिजयनगर नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन आसिफ़ खान विशिष्ठ अतिथि रहे ।
6 से 9 सितम्बर तक चली पाँच दिवसीय ज़िला छात्रा खो खो टूर्नामेंट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के तत्वावधान में आयोजित की गई। इसमें अजमेर जिले की उच्च माध्यमिक व माध्यमिक बालक बालिका सहित 19 स्कूलों की 29 टीमों ने हिस्सा लिया।
19 वर्ष खो खो प्रतियोगिता की विजेता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकडी रही, वही 17 वर्ष ज़िला खो खो ट्राफ़ी मेज़बान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी के नाम रही । इन दोनो ही वर्गों में धुंधरी की टीम उप विजेता रही तथा तीसरा स्थान 19 वर्ष जालियाँ ।।। व 17 वर्ष में मीणो का नया गाँव के स्कूल की टीम ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्राधानाचार्य राज़० उच्च माध्यमिक विध्यालय नांदसी की प्रधानाचार्य वंदना टाँक ने बताया कि अधिक वर्षा के कारण बनी विषम परिस्थितियो के बावजूद नांदसी के सभी ग्रामवासियों व विभिन्न स्कूलों के स्टाफ़ के सहयोग से प्रतियोगिता सफल निर्विवाद सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता संरक्षक व मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भिणाय सत्यनारायण केवट ने बताया कि विध्यालय बालक बालिकाओं के सर्वांगींण विकास के लिए प्रयासरत है । उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मा०वि० कुरथल के प्रधानाध्यापक गोपाल वर्मा  मय स्टाफ़ , मेज़बान स्कूल के PTI किशन लाल जाट  व विनय सिंह भाटि, वरिष्ठ सहायक मनोज वर्मा , व्याख्याता शशि गुप्ता, प्रकाश मोहन पलसानिया, मनोज जैन, वरिष्ठ अध्यापक सत्यंरायण शर्मा , भोजराज मीना,बलकरण सिंह, हरिसिंह मीणा,मोहन लाल कुमावत , अध्यापक सुरेश पँवार, राजेंद्र वर्मा , एस.शर्मा, मदन लाल कलावात, सुरेश शर्मा सहित उप्रावि नांदसी तथा काचरिया के समस्त स्टाफ़ ने इसमें अपना पूरा सहयोग दिया । मुख्य चयन कर्ता पीटीआई राईसा बेगम व रतन सिंह मीणा थे।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …