Breaking News
Home / breaking / 99 के फेर से बाहर निकली बीजेपी ! निर्दलीय ने बचाई लाज

99 के फेर से बाहर निकली बीजेपी ! निर्दलीय ने बचाई लाज

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव में पिछले 22 सालों में पहली बार ऐसा हुआ कि बीजेपी 100 सीटों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है। हरतरफ उसकी हंसी उड़ रही है। इसी बीच एक निर्दलीय विधायक bjp के लिए खैरख्वाह बनकर आया और उसे 99 के फेर से बाहर निकाला। यानी उसने bjp को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। अब गुजरात में बीजेपी के पास पूरी 100 सीटें हो गई हैं।

चार दिन पहले राज्य की 182 सीटों में से बीजेपी से 99 विधायक जीत हासिल कर सके थे। लुनावाडा से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव जीतने वाले विधायक रतन सिंह राठौड़ ने राज्यपाल को खत लिखकर bjp को अपना समर्थन देने की बात कही है।राठौड़ के समर्थन से देने से बीजेपी को 182 सदस्यीय विधानसभा में 100 विधायकों का समर्थन हासिल हो गया है।

कांग्रेस के बागी का मिला साथ

रतनसिंह राठौड़ कांग्रेस से बगावत करके निर्दलीय मैदान में उतरे थे। कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इसके लिए उन्हें निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरना पड़ा था। कांग्रेस ने इसके लिए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद रतनसिंह ने भाजपा का दामन थामना बेहतर समझा।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …