Breaking News
Home / breaking / Sensex : कारोबार के तीसरे दिन नए शिखर पर शेयर बाजार

Sensex : कारोबार के तीसरे दिन नए शिखर पर शेयर बाजार

 

मुंबई। वैश्विक स्तर के मिश्रित संकेतों केे बीच घरेलू स्तर पर धातु, ऑटो, आईटी और हेल्थकेयर जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर बुधवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन नये शिखर को छूने के बाद रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 206.40 अंक बढ़कर 41558.57 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 59.60 अंक चढ़कर 12224.60 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में दिग्गज कंपनियों में जहां लिवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत गिरकर 14789.29 अंक पर और स्मॉलकैप 0.05 प्रतिशत उतरकर 13387.13 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 2703 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1305 गिरावट और 1190 बढ़त में रहे जबकि 208 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई में अधिकांश समूह बढ़त में रहे जिसमें धातु 0.84 प्रतिशत, हेल्थकेयर 0.69 प्रतिशत, रियलटी 0.65 प्रतिशत, ऑटो 0.50 प्रतिशत, आईटी 0.48 प्रतिशत, टेक 0.33 प्रतिशत, वित्त 0.39 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.37 प्रतिशत और बैंकिग 0.27 प्रतिशत शामिल है। गिरावट में रहने वालों में यूटिलिटीज 0.84 प्रतिशत, पावर 0.71 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.32 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.49 प्रतिशत शामिल है।

वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया जिसमें ब्रिटेन का एफटीएसई 0.20 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.15 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि जर्मनी का डैक्स 0.11 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.55 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.04 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.18 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 90 अंकाें की तेजी लेकर 41442.75 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 41358.47 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 41614.77 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। हालांकि अंत में यह पिछले दिवस के 41352.17 अंक की तुलना में 206.40 अंक अर्थात 0.50 प्रतिशत बढ़कर 41558.57 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी 32 अंकाें की बढ़त के साथ 12197 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 12163.45 अंक के निचले और 12237.70 अंक के उच्चतम स्तर के बीच रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 12165 अंक की तुलना में 59.60 अंक अर्थात 0.49 प्रतिशत बढ़कर 12224.60 अंक पर रहा। निफ्टी में 33 कंपनियां मुनाफे जबकि 17 नुुकसान में रही।
सेंसेक्स में बढ़त में रहने वालों में महिंद्रा 3.37 प्रतिशत, सन फार्मा 2.53 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 1.88 प्रतिशत, आईटीसी 1.70 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.58 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.46 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 1.23 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.16 प्रतिशत, रिलायंस 0.87 प्रतिशत, इंड्सइंड 0.67 प्रतिशत, एचडीएफसी 0.66 प्रतिशत, कोटक बैंक 0.65 प्रतिशत, मारूति 0.62 प्रतिशत, इंफोसिस 0.44 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.40प्रतिशत, हीरो मोटोकार्प 0.39 प्रतिशत, वेदांता 0.20प्रतिशत, एल एंड टी 0.11 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.08 प्रतिशत और टीसीएस 0.07 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में टाटाएमटीआरडीवीआर 3.18 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 3.05 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.79 प्रतिशत, हिन्दुस्तान यूनिलीवर 1.79 प्रतिशत, येस बैंक 1.79 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.21 प्रतिशत, पावरग्रिड 0.69 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.48 प्रतिशत, एयरटेल 0.40 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.38 प्रतिशत और ओएनजीसी 0.36 प्रतिशत शामिल है।

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …