Breaking News
Home / breaking / ViDEO : अजमेर में 14 घण्टे से लगातार बरसात जारी, स्कूलों की छुट्टी घोषित

ViDEO : अजमेर में 14 घण्टे से लगातार बरसात जारी, स्कूलों की छुट्टी घोषित

अजमेर। आषाढ़ की घटाएं अजमेर में जमकर बरस रही हैं। शहर में लगातार 14 घण्टे से बारिश का क्रम जारी होने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कल शाम तेज बारिश होने के बाद रह-रहकर रातभर बरसात होती रही।

देखें वीडियो

आज सुबह सवा चार बजे फिर तेज बारिश शुरू हुई जो दिन निकलने तक जारी रही। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों को खासी परेशानी हुई। कई सड़कों पर पानी जमा होने से यातायात भी प्रभावित हुआ है। बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सुबह करीब 9.30 बजे स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। इससे भी अभिभावकों को खासी दिक्कत हुई। थोड़ी देर पहले ही बच्चों को स्कूल छोड़कर गए अभिभावकों व वैन चालकों को वापस बारिश में ही उन्हें लेने आना पड़ा।
उधर, पुष्कर तीर्थ सरोवर में आसपास के फीडरों से पानी की खासी आवक जारी है। कुछ दिन पहले तक टैंकरों के भरोसे रहने वाले इस सरोवर में अब पानी हिलोरे मारने लगा है। जिले के ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी आदि उपखण्ड में भी अच्छी बारिश के समाचार हैं।

यह भी देखें

VIDEO : इंद्र देवता को प्रसन्न करने पुष्कर सरोवर पर विशेष पूजा अर्चना 

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …