Breaking News
Home / breaking / VIDEO : नामदेव समाज ने हर्षोउल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

VIDEO : नामदेव समाज ने हर्षोउल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

 

न्यूज नजर डॉट कॉम

भीलवाड़ा। श्री विट्ठल नामदेव मंदिर विधुतनगर में समाज बन्धुओं ने श्री कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव बड़े उत्साह, हर्षोउल्लास के साथ मनाया ।  

इस अवसर पर मन्दिर को फूलो , रंगबिरंगी लाइटिंग एवम रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया । श्री कृष्ण भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई । मंदिर में श्री विट्ठल ,नामदेव जीमहाराज  एवम शिव दरबार ,दत्तात्रेय,माता सरस्वती ,माँ अम्बे रानी रामभक्त हनुमान की मूर्तियों को आकर्षक पोशाक धारण कराई गई।

रात्रि में 8.30 बजे से भजनो का कार्यक्रम “गणपति वंदना म्हारे घर मे पधारो गजानंद देवा” के साथ शुरू किया गया। श्रीसत्यनारायण ठाड़ा, श्री देवकिशन शर्मा श्री सत्यनारायण  गोठवाल, गोविंद डिडवनिया ,एवम महिलाओ में श्रीमती सीता देवी सर्वा , विनीता जी सोनी ने सुंदर  भजनो की प्रस्तुति दी ।

देखें वीडियो

“रास कुंजन में ठहरायो, सखिया जोवे बाट साँवरो अब तक नही आयो.., “म्हारा बाल गोविन्दा जी, म्हारे घर रम बा आजो जी..’ “सावरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया… , एक तो तेरे होठ पतले दूसरा लाली लगी… , तीसरा तेरा मुस्कराना दिल दीवाना हो गया”।” “मीठे रास से भरयोड़ी राधा रानी लागे…,” मोहन आवो गिरधर आवो सरी , मंदिर में मीराबाई एकली खड़ी.., माने नोकर राख ले रे  सावरिया,थारे काम घणों छः रे..,” फूलो में सज रहे है व्रन्दावन बिहारी संग में राधा माय …”  आदि भजनों पर समाजबंधु थिरक उठे।

अर्द्ध रात्रि में श्री कन्हैया के जन्म पर श्री कृष्ण के जयकारों , हाथी घोड़ा  पालकी ,जय कन्हैया लाल की..’ नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैया लाल की… से मंदिर गुंजायमान हो गया। सभी ने बधाई गीत  गाये और एक दूसरे को बधाईया दी । बालस्वरूप ठाकुर जी का पंचामृत से मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक किया गया । कृष्ण लल्ला को वस्त्र ,आभूषणों से अलंककृत किया । ठाकुर जी को नाना प्रकार के मेवे मिष्ठान ,पंजेरी और पंचामृत माखन मिश्री का भोग धराया । ठाकुर जी की सभी समाज भक्तों ने महाआरती उतारी । कार्यक्रम के अंत मे सभी समाज बंधुओं को प्रसाद वितरण  किया गया।

कार्यक्रम में मंदिर प्रबन्धक सर्वश्री राम नारायण  तोलम्बिया ,शिवजी बुला , सत्यनारायण ठाड़ा ,सुरेश छापरवाल, शिवप्रकाश बुलिया, मुन्ना लाल ऊँटवाल, श्यामसुंदर बुला, मंदिर  किशन छापरवाल ,राजेन्द्र छापरवाल,पवन सर्वा , जयप्रकाश नेहरिया, कैलाश मेहर, का सराहनीय सहयोग रहा ।

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में समाज के सभी गणमान्य समाज बंधुओं सरंक्षक सर्वश्री ओमप्रकाश बुलिया, अध्यक्ष शिवप्रसाद बुलिया , दिनेश पिला, शांतिलाल छापरवाल, सत्यनारायण नथिया, रामदयाल सर्वा, ओमप्रकाश हरगण, गोर्धन लाल छापरवाल, कमलेश भाटिया , गोविंद भाटिया, गोपाल तोलम्बिया, गोविंद तोलम्बिया, संदीप लुंडर,सौरभ बुला ,लक्की बुला ,दीपक डिडवानीया ,नीलेश हरगण, सुरेंद्र बुलिया,एवम महिलाओं में श्रीमती कांता सर्वा , निर्मला बुलिया,शारदा तोलम्बिया, आशा बूलिया,इंद्रा छापरवाल,प्रिया हरगण,शिला लुंडर, अनिता छापरवाल , शकुंतला छापरवाल,माया गोठवाल ,अनिता भाटिया की उपस्थिति रही ।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …