Breaking News
Home / breaking / VIDEO : पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांग रहे सिपाही का वीडियो वायरल

VIDEO : पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर रिश्वत मांग रहे सिपाही का वीडियो वायरल

अजमेर। पुलिस मतलब रिश्वत। कोई लाख सफाई दे लेकिन यह सच है कि खाकी वर्दी ऊपरी कमाई के लिए बदनाम हो चुकी है। अजमेर में इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस वेरिफिकेशन के नाम पर एक सिपाही के रिश्वत मांगने का दावा किया जा रहा है।

देखें वीडियो

मामले को गम्भीर मानते हुए पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच बैठा दी है। यह वीडियो आनासागर पुलिस चौकी का बताया जा रहा है।

 

इसमें पुलिस वेरिफिकेशन कराने आए फरियादी से पुलिसकर्मी धर्माराम यह कहते स्पष्ट सुना जा सकता है कि कागज पर वजन रखना पड़ता है। वरना कागज उड़ जाता है। वजन के तौर पर 500 रुपए रख दो।

 

फरियादी ने कहा, इतने रुपए तो मैं लाया नहीं। इस पर सिपाही बेशर्मी से कह रहा है, जा घर जाकर अब ले आ। यह वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस ने फिलहाल आरोपी कांस्टेबल को लाइन में भेज दिया है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी। मामला सच साबित हुआ तो सिपाही धर्माराम के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। और अगर वीडियो फर्जी हुआ तो पुलिस की ‘छवि’ बिगाड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …