Breaking News
Home / breaking / VIDEO : माली समाज ने फूलों की पंखुड़ियों से खेली होली, सजाई झांकी

VIDEO : माली समाज ने फूलों की पंखुड़ियों से खेली होली, सजाई झांकी

 

अजमेर। अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद अजमेर के तत्वावधान में सोमवार शाम धोलाभाटा स्थित लक्ष्मी-गार्डन हर साल की भांति इस बार भी 7वां फाग महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में मथुरा व गोकुल की भंजन-मंडली ने फूलों से श्री खाटूश्याम जी का मनमोहक दरबार व श्री खाटू श्याम जी की झाकियां सजाई। श्री खाटू श्याम जी के भजन, गीतों पर भक्तगण झूम उठे। नृत्य और भक्ति संगीत से सजी शाम का समाज के लोगों ने आनंद उठाया।

देखें वीडियो

 

रंग-पंचमी के इस शुभ अवसर पर गुलाब के फुलों की पंखुड़ियों से होली खेलकर माली समाज ने होली स्नेह मिलन मनाया। आगंतुक अतिथियों, गणमान्यजनों, समाज बंधुओ का माला पहनाकर, साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

 

कार्यक्रम में समाज की सभी संस्थाओं व संगठनों के पधाधिकारी, सदस्य सपरिवार पहुंचे। महिलाओं ने नृत्य कर आनंद उठाया। कार्यक्रम में महापौर धमेन्द्र गहलोत, प्रेम राज सोलंकी, ताराचंद गहलोत, महेश चौहान, प्रदीप कच्छावा, घीसू गढवाल, हनिश मारोठिया, राजेश भाटी, मनीष मारोठिया, पार्षद संतोष मौर्य, बिशन साखला, राजेश गढवाल, घर्मेन्द टांक, जितेंद्र मारोठिया, एडवोकेट बबीता टांक, विजय मौर्य, संदीप तंवर, सतीश सैनी, रणजीत बागडी, मेवा लाल जादम, मोतीलाल सैनी, डा.कटारिया, अशोक तंवर, मुकेश अजमेरा, भानु कच्छावा, शैलेन्द महावर, गोपी जादम, उपस्थित थे।

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …