Breaking News
Home / breaking / VIDEO : वृक्षारोपण करने से मनुष्य पुण्य का भागी होता है

VIDEO : वृक्षारोपण करने से मनुष्य पुण्य का भागी होता है

पुष्कर । पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि वृक्षारोपण करने से मनुष्य पुण्य का भागी होता हैं।

श्रीमती अख्तर आज पूर्वांचल जन चेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार चलाए जा रहे क्लीन अजमेर अजमेर ग्रीन अजमेर कार्यक्रम के तहत पुष्कर में जवाहरलाल नेहरू उद्यान में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रही थी ।

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि हिंदू वेद पुराणों में भी वृक्षारोपण का जिक्र है स्कंद पुराण के अनुसार आम पीपल बेल नीम बरगद आदि पेड़ों के वृक्षारोपण करने से मनुष्य पुण्य का भागीदार होकर स्वर्ग की प्राप्ति करता है।
उन्होंने हर व्यक्ति को स्वस्थ वातावरण के लिए एक पेड़ लगाने की आव्हान किया ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय वन संरक्षक विजय कुमार टेलर ने कहा कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। उन्होंने वृक्षारोपण के कार्य में सामाजिक संस्थाओं को आगे आने का आह्वान किया।
पूर्वांचल जन चेतना समिति पुष्कर द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में आज 101 फलदार एवं छायादार वृक्ष आज जवाहरलाल नेहरू उघान एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मैनेजिंग ट्रस्टी रजनीश कुमार पुष्कर इकाई के अध्यक्ष तारा चंद गहलोत, हाजी इंसाफ अली, शिव कुमार बंसल एवं रंजीत मल्लिक के नेतृत्व में लगाए गए।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंडित कैलाश नाथ दाधीच के सानिध्य में विधि विधान से पूजा कर समिति के बाबूलाल दग्दी, अरुण पाराशर, सौरभ यादव, पूनम चंद तुनवास, राम रतन चौधरी, गोपाल जांगिड़, जगदीश कुड़िया, घनश्याम सिंह, आनंदीलाल भाटी, राधेश्याम नागौरा, सुरभित पाराशर, पुखराज दगदी, टीकम शर्मा, आशुतोष शर्मा, डी के शर्मा, चंद्रशेखर गौड, मामराज सेन, कृष्ण कुमार दाधीच, मौसम शर्मा, गोपाल तिलोनिया आदि उपस्थित थे। समारोह का संयोजन अरूण पाराशर ने किया।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …