Breaking News
Home / breaking / नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने पत्नी से विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ‘हर महीने 10 लाख देता हूं, उसे और पैसे चाहिए…’

नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी ने पत्नी से विवाद पर तोड़ी चुप्पी, ‘हर महीने 10 लाख देता हूं, उसे और पैसे चाहिए…’

 

मुंबई. एक्‍टर नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui ) और उनकी अलग रह रही पत्‍नी आलिया स‍िद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के बीच प‍िछले कुछ समय से लगातार व‍िवाद देखने को म‍िल रहा है. नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी की पहली पत्‍नी आल‍िया प‍िछले कुछ दिनों से लगातर सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो शेयर कर ये बता रही हैं कि उनके और उनके बच्‍चों के साथ नवाज और उनका परिवार क‍ितना अमानवीय व्‍यवहार कर रहा है. आल‍िया ने नवाज पर कई आरोप लगाए हैं, ज‍िनपर एक्‍टर ने अब अपनी चुप्‍पी तोड़ दी है. 48 साल के नवाजुद्दीन ने सोशल मीडि‍या के जरिए इस पूरे मामले पर अपना बयान जारी क‍िया है. नवाज ने साफ क‍िया है कि वह सालों से अपनी पत्‍नी को हर महीने लाखों रुपए देते आ रहे हैं. साथ ही वह अपने अपने बच्‍चों से बेहद प्‍यार करते हैं. नवाज ने कहा कि इस सारे ममाले में उन्‍हें एक ‘बुरे आदमी’ की तरह पेश क‍िया जा रहा है.

नवाज ने अपने बयान में कहा, ‘मेरी चुप्‍पी की वजह से पूरी दुनिया के सामने मुझे एक बुरे आदमी की तरह पेश क‍िया जा रहा है. पर मेरी चुप्‍पी का कारण बस ये है कि ये सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे बच्‍चे भी देखेंगे. सोशल मीड‍िया पर, प्रेस और कुछ लोग मेरे चर‍ित्र हनन को बड़े चटखारे लेकर पेश कर रहे हैं. ऐसे में कुछ अहम बातें हैं जो मैं आपको बताना चाहता हूं.’

 

नवाज ने अपना बयान तीन पन्नो में द‍िया है. उन्‍होंने ल‍िखा, ‘सबसे पहली बात मैं और आल‍िया कई सालों से साथ नहीं रहते. हमारा तलाक हो चुका है लेकिन हमारे बीच की समझ स‍िर्फ बच्‍चों के ल‍िए थी.’ वहीं दूसरे पॉइंट में एक्‍टर ने कहा, ‘क्‍या कोई जानता है कि आखिर प‍िछले 45 द‍िनों से मेरे बच्‍चे यहां क्‍या कर रहे हैं और अपने स्‍कूल क्‍यों नहीं जा रहे. जबकि स्‍कूल की तरफ से उनके एबसेंट होने का रोज मुझे लेटर आ रहा है. मेरे बच्‍चों को 45 द‍िनों से बंदी बना रखा है और वह 45 द‍िनों से दुबई में अपने स्‍कूल नहीं जा रहे हैं.’

एक्‍टर ने आगे ल‍िखा है, ‘इसने मेरे बच्‍चों को 4 महीनों तक अकेला छोड़ द‍िया था और अब पैसे मांगने के लिए उन्‍हें यहां बुलाया है. इसे प‍िछले 2 सालों से औसतन 10 लाख रुपए हर महीने द‍िए जा रहे हैं. और मेरे बच्‍चों के साथ दुबई जाने से पहले उसे हर महीने लगभग 5 से 7 लाख रुपए द‍िए जाते थे. इन पैसों में मेरे बच्‍चों की स्‍कूल फीस, मेड‍िकल खर्चे या बाकी खर्चे शाम‍िल नहीं हैं. मैंने इसकी तीन और फिल्‍में फाइनेंस की हैं, ज‍िसमें मेरा करोड़ों रुपया लगा है. ये सब इसल‍िए ताकि वह अपना कुछ स्‍थाप‍ित कर सके और खुद सेटल हो सके, क्‍योंकि वह मेरे बच्‍चों की मां है.’

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार नवाजुद्दीन स‍िद्दीकी लगभग 13 म‍िल‍ियन डॉलर यानी 96 करोड़ की नेट वर्थ रखते हैं. एक्‍टर ने आगे ल‍िखा, ‘उसे मेरे बच्‍चों के लिए महंगी कारें दी गईं, लेकिन अपने खर्चों के लिए उसने ये बेच दीं. मैंने मेरे बच्‍चों के लिए वर्सोवा में एक महंगा घर भी खरीदा है, जो आलि‍या के ही नाम है क्‍योंकि बच्‍चे छोटे हैं. दुबई में भी मेरे बच्‍चों के लिए मैंने एक घर खरीदा है, ताकि वह वहां अच्‍छे से आराम से रह सकें. वह सिर्फ और पैसा मांगने के इरादे से मुझ पर और मेरी मां पर इतने केस फाइल कर रही है, और ये उसकी आदत है. इससे पहले भी वह अपना केस वापस ले चुकी है, जब उसे उसकी मुंह मांगी कीमत म‍िल गई थी.’

आपको बता दें कि आलि‍या ने हाल ही में एक वीड‍ियो शेयर कर दावा क‍िया था कि उन्‍हें और उनके बच्‍चों को आधी रात को नवाज के बंगले से न‍िकाल द‍िया गया है और अब उनके पास महज 81 रुपये बचे हैं. ऐसे में वह अपने बच्‍चों को लेकर कहां जाएं. इस वीड‍ियो में नवाज की बेटी फूट-फूट कर रोती हुई भी नजर आ रही है.

Check Also

अनोखी परंपरा : साड़ी पहनकर पूजा करते हैं लड़के, पहचानने में लोग खा जाते हैं धोखा

तिरुवनंतपुरम. हर साल मार्च के महीने में केरल (Kerala) स्थित कोट्टनकुलंगरा श्री देवी मंदिर (Chamayavilakku Festival At …