Breaking News
Home / breaking / इस बार दिवाली पर पटाखों से तौबा, 60 फीसदी ज्यादा महंगे मिलेंगे

इस बार दिवाली पर पटाखों से तौबा, 60 फीसदी ज्यादा महंगे मिलेंगे

फरीदाबाद। इस साल दीपावली पर आतिशबाजी करना काफी महंगा साबित होगा। इस साल पटाखों की कीमत 60 फीसदी तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस वृद्धि से डीलर के साथ-साथ खरीदार भी परेशान हैं। पटाखों का बाजार मंदा होने का असर खुदरा विक्रेताओं पर भी पड़ेगा।

दीपावली में करीब दो माह शेष हैं। ऐसे में खुदरा विक्रेता पटाखों की खरीदारी करने में जुटे हैं, लेकिन इस बार दिवाली पर आतिशबाजी करना काफी महंगा पड़ेगा। लिहाजा, पटाखों का बाजार मंदा भी रह सकता है। कोविड-19 महामारी के बाद इस बार पटाखे काफी महंगे हो गए हैं। बड़े-बड़े डीलर इसे महसूस भी कर रहे हैं। पटाखा डीलर की मानें तो पिछले साल के मुकाबले इस बार पटाखे की कीमतों में तकरीबन 50 से 60 फीसदी तक का उछाल है।

 

डीलर की मानें तो डीजल और पेट्रोल की कीमतें बढ़ने के कारण ढुलाई काफी महंगा हो गई है। इसका असर सीधे तौर पर उत्पादों पर पड़ रहा है। इसके अलावा पेट्रो कैमिकल बढ़ने से पटाखों के रेट में काफी वृद्धि हुई है। इसी प्रकार पटाखों में प्रयोग होने वाला गत्ता भी काफी महंगा हो गया है। इस कारण पटाखे काफी महंगे हो गए हैं।

फरीदाबाद और पलवल में दीपावली पर 100 करोड़ से भी ज्यादा के पटाखे का कारोबार होता है। पटाखों की बिक्री होने लगी है। जिले में दक्षिण भारत के अलावा सहारनपुर आदि से पटाखे मंगवाए जाते हैं। पिछले साल जो अनार का डिब्बा 180 का मिला था इस बार दाम 330 रुपये तक हो गए हैं। स्काई शॉट्स 150 रुपये से बढ़कर 250 रुपये तक पहुंच गया है। फुलझड़ी के रेट 90 रुपये से बढ़कर 150 रुपये तक पहुंच गए। चकरी 155 रुपये बढ़कर 275 रुपये तक पहुंच गई है। बम 70 रुपये बढ़कर 140 रुपये तक पहुंच गए है।

इस बार दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी से ज्यादा धुआं नहीं होगा। फुलझड़ी और चकरी को बनाने में केमिकल का कम इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से ये पहले के मुकाबले कम धुआं छोड़ेंगी। पहले तेज आवाज करने वाले सुतली बम बिकते थे। इस बार ये कम आए हैं।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …