Breaking News
Home / breaking / घरेलू बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

घरेलू बाजार में भी आज सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में रही गिरावट और मजबूत डॉलर के दबाव में गुरुवार को घरेलू स्तर पर भी सोने-चांदी के दाम लुढ़क गये।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 1,917.19 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अमेरिका सोना वायदा 0.50 प्रतिशत फिसलकर 1,919.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी 1.20 प्रतिशत की गिरावट में 24.78 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

एमसीएक्स में सोना 0.49 प्रतिशत यानी 253 रुपये लुढ़ककर 51,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना मिनी 0.49 प्रतिशत यानी 250 रुपये फिसलकर 51,073 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। चाँदी 1.04 प्रतिशत यानी 669 रुपये की गिरावट में 62,960 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 1.01 प्रतिशत यानी 676 रुपये उतरकर 62,933 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …