Breaking News
Home / बिजनेस / चौथा कारोबारी दिन भी नहीं आया रास, शेयर लुढ़के

चौथा कारोबारी दिन भी नहीं आया रास, शेयर लुढ़के

sensex

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को चौथे कारोबारी दिन गिरावट का रुख रहा। बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.6 अंकों की गिरावट के साथ 26,838 पर बंद हुआ है।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.5 अंकों की कमजोरी के साथ 8,111.75 पर बंद हुआ है।

घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन गिरकर बंद हुआ है। गिरावट के इस माहौल में सेंसेक्स 26,800 के नीचे फिसल गया तो निफ्टी 8,100 के नीचे नजर आया।

इस कारोबारी सत्र में सेंसेक्स ने 26,794.1 का निचला स्तर बनाया, तो निफ्टी ने 8,098 तक गोता लगाया। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी 0.75 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर 13,275 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,400 के करीब बंद हुआ है।
कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों को छोड़ सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा है। बीएसई के पावर, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.1-0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी एक फीसदी की कमजोरी के साथ 17,207 के स्तर पर बंद हुआ है।
कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 201.6 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 26,838 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 59.5 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,111.75 के स्तर पर बंद हुआ है।

इस कारोबारी सत्र में दिग्गज शेयरों में बीएचईएल 4.4 फीसदी, बीपीसीएल 3.3 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.9 फीसदी, कोल इंडिया 2.5 फीसदी, सन फार्मा 2.5 फीसदी और एसबीआई 2 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

हालांकि दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज 2.6 फीसदी, यस बैंक 2.2 फीसदी, वेदांता दो फीसदी, टाटा मोटर्स 1.4 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.8 फीसदी, ल्युपिन 0.5 फीसदी और रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.5 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप शेयरों में गुजरात पीपावाव 9.8 फीसदी, इरोस इंटरनेशनल 6.8 फीसदी, केआरबीएल 4.6 फीसदी, अपोलो टायर्स 4.3 फीसदी और रेमंड 4.1 फीसदी तक लुढ़ककर बंद हुए हैं।

स्मॉलकैप शेयरों में ओजस एसेट 14.3 फीसदी, एजिस लॉजिस्टिक्स 6.9 फीसदी, फस्र्टसोर्स सॉल्यूशंस 6.9 फीसदी, इंडियन ह्युम 6.9 फीसदी और रिद्धि सिद्धि 6.6 फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं।

Check Also

5 महीने में ही इस छोटे शेयर ने करा दी करोड़ों की कमाई, 

नई दिल्ली. शेयर बाजार में राकेश झुनझुनवाला, राधाकिशन दमानी और आशीष कचौलिया जैसे दिग्गजों का नाम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *