Breaking News
Home / breaking / जनता तक नहीं पहुंच रहा पेट्रोल डीजल की गिरती कीमतों का लाभ

जनता तक नहीं पहुंच रहा पेट्रोल डीजल की गिरती कीमतों का लाभ

अजमेर। दुनिया में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद भारत में लोगों की जेब को राहत नहीं मिल रही है। केंद्र सरकार एक्ससाइज ड्यूटी और राज्य सरकारें वैट बढाकर अपना घाटा पूरा कर रही हैं। इससे यहां पेट्रोल डीजल की क़ीमतें कम नहीं हो रही हैं। पिछले डेढ़ महीने से यही खेल चल रहा है।

कल राजस्थान में तीसरी बार वैट बढ़ाने से पेट्रोल 1.11 रुपए और डीजल 54 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ था जबकि आज शुक्रवार को फिर दाम यथावत रखे गए हैं। यानी आज कीमतों में कमी-बेशी नहीं हुई है।

अजमेर में आज के रेट

 आगरा गेट जयपुर रोड स्थित स्वास्तिक मोटर्स पेट्रोल पम्प के मालिक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के रेट हैं।

Date 09-MAY-2020

Petrol      77.48

Diesel      70.04  

Power      80.88-  

Turbo       73.55

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …