Breaking News
Home / breaking / ओमिक्रोन से शेयर बाजार दहला :  बड़ी गिरावट से निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपए डूबे

ओमिक्रोन से शेयर बाजार दहला :  बड़ी गिरावट से निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपए डूबे

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली. बाजार खुलते ही बिकवाली का दौर देखने को मिला और बाजार लाल निशान पर कारोबार करने लगा. देखते ही देखते निवेशकों को 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लग गई.
खबरों के अनुसार कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत पूरी दुनिया में है. ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर आज स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला.
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. निफ्टी 16,700 के नीचे फिसल गया है. बाजार खुलते ही सेसेंक्स 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 56000 के नीचे कारोबार करता देखा गया. Cipla, Asian Paints, TCS और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है जबकि were Tata Motors, IndusInd Bank, BPCL, Bajaj Finserv और SBI टॉप लूजर नजर आए.

दोपहर को मुंबई शेयर बाजार संवेदी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 2.73 परसेंट की गिरावट के बाद 1564 अंक टूटकर 55,444 पर ट्रेड करता देखा गया. सेंसेक्स में दर्ज सभी स्टॉक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी (NIFTY 50) भी 488 अंक गिरकर 16,491 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1,832.24 अंक लुढ़कर 55,179.50 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 3.21 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी की गिरावट 3.19 परसेंट यानी 541.60 अंक दर्ज की गई. निफ्टी 16,443 के आसपास ट्रेड कर रहा था.

बीएसई सेंसेक्स में दर्ज सभी स्टॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फाइनेंस के स्टॉक में देखने को मिली. यह स्टॉक 5.57 परसेंट की गिरावट के साथ 6517 के स्तर पर पहुंच गया. टाटा स्टील (-5.14%), एसबीआईएन (-5.06%) एचडीएफसी (- 3.72%), मारुति (-2.15%) समेत तमाम स्टॉक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे.

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …