Breaking News
Home / breaking / सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ता हुआ, चांदी भी 700 रुपये कमजोर

सर्राफा बाजार में आज सोना सस्ता हुआ, चांदी भी 700 रुपये कमजोर

नईदिल्ली। वैश्विक स्तर पर पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 170 रुपये टूटकर 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

अमेरिका और ईरान के बीच भू-राजनीतिक तनाव से स्थानीय बाजार में सोमवार को पीली धातु 41,970 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गयी थी। ईरान द्वारा कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करने से तनाव कुछ कम हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों ने शुरुआती कारोबार में आज मुनाफावसूली की। साथ ही रुपये में मजबूती लौट आने से पीली धातु पर दबाव रहा। चाँदी भी चार महीने के उच्चतम स्तर से 700 रुपये लुढ़ककर आज 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोमवार को 1,582.59 डॉलर प्रति औंस तक चढ़ने के बाद पीली धातु कुछ नीचे उतरी और 1,563.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई जिसका असर आज स्थानीय बाजार पर दिखा।

विदेश में मंगलवार को सोना हाजिर 3.40 डॉलर की तेजी के साथ यह 1,566.90 डॉलर प्रति औंस पर रही। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी आज 2.30 डॉलर की मजबूती में 1,571.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.07 डॉलर की बढ़त में 18.16 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 170 रुपये की गिरावट के साथ 41,800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतना ही फिसलकर 41,630 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये कमजोर होकर 31,100 रुपये रही।

चाँदी हाजिर 700 रुपये लुढ़ककर 48,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चाँदी वायदा 789 रुपये टूटकर 47,687 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी गत दिवस की तुलना में 20-20 रुपये सस्ता होकर क्रमश: 990 रुपये और एक हजार रुपये प्रति इकाई के भाव बिका।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 41,800 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….41,630 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..48,800 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..47,687 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ……… 990 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई…….. 1000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………… 31,100 रुपये

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …