Breaking News
Home / breaking / सावधान ! मैगी के पैकेट में तोल की हेराफेरी पकड़ी, 50 हजार का जुर्माना ठोका

सावधान ! मैगी के पैकेट में तोल की हेराफेरी पकड़ी, 50 हजार का जुर्माना ठोका

 

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में मैगी की जांच में पैकट में कम बजन होने पर बाट माप निरीक्षक ने नेस्ले कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका है।

बाट माप निरीक्षक जे एन मौर्या ने शुक्रवार को बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देशानुसार एक जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पैकेट और डिब्बे में आने वाले सामान के वजन की जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मौदहा कस्बे में एक दुकान से मैगी मसाला पैकेट के कवर में अंकित तोल से कम मात्रा पायी गयी। मैगी मसाला नेस्ले कंपनी का उत्पाद है लिहाजा उन्होंने कंपनी के प्रबंध तंत्र को नोटिस भेजकर बुलाया और उपभोक्ताओं के साथ कम वजन की वस्तु देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 50 हजार रुपये का जुर्माना कर यह धनराशि सरकार के खाते में जमा करा दी है।

मौर्या ने बताया कि शासन ने राजस्व जमा कराने का वार्षिक लक्ष्य 13 लाख 50 हजार निर्धारित किया है जिसमे अभी तक पांच लाख 60 हजार रुपये जमा हो चुका है।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …