Breaking News
Home / breaking / साेना नई ऊंचाई पर, चांदी 75 हजारी होने की ओर

साेना नई ऊंचाई पर, चांदी 75 हजारी होने की ओर

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर वायदा कारोबार में दोनों कीमती धातुओं की छलांग गुरुवार को भी जारी रही। मल्टी कॅमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोना वायदा नये शिखर पर और चांदी भी 75 हजार रुपए की तरफ नजर आई।

एमसीएक्स पर दोपहर बाद सोना 0.81 फीसदी की तेजी लेकर 55 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर 55,544 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह से सोना मिनी 0.89 प्रतिशत चमककर 55,744 रुपए प्रति दस ग्राम पर था।

एमसीएक्स में चांदी वायदा पिछले दिवस की तुलना में 3.86 प्रतिशत चमककर 74,678 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी मिनी 3.63 प्रतिशत उछलकर 75,494 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.48 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 2,049.12 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अमरीकी सोना वायदा भी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,043.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

इस दौरान चांदी 2.71 प्रतिशत बढ़कर 27.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। स्थानीय सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते अभी कामकाज सुचारू ढंग से शुरू नहीं हुआ।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …