Breaking News
Home / breaking / सोने के दामों में आज फिर गिरावट, जानिए कहां तक गिरा

सोने के दामों में आज फिर गिरावट, जानिए कहां तक गिरा

मुम्बई। सोने के दामों में एक दिन तेजी के बाद आज फिर से तगड़ी गिरावट देखी गई है। कल 51,333 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ सोना आज 134 रुपये की गिरावट के साथ 51199 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला।
सोने में यह गिरावट लगातार बढ़ती ही चली गई। शुरुआती कारोबार में ही एक ऐसा भी वक्त आया जब सोने ने 51064 रुपये प्रति 10 ग्राम का न्यूनतम स्तर छू लिया, जबकि वह अपने ओपनिंग प्राइस से एक बार भी ऊपर नहीं जा सका।

कल चढ़ा था

मजबूत हाजिर बाजार की मांग के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की। इस कारण वायदा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 198 रुपये की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर का सोना वायदा भाव 198 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इस अनुबंध में 14,125 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। न्यूयार्क में सोना 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,924.50 डालर प्रति औंस हो गया।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …