Breaking News
Home / breaking / सोने-चांदी के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज, खरीद का सही अवसर

सोने-चांदी के दामों में आज फिर गिरावट दर्ज, खरीद का सही अवसर

 

नई दिल्ली. भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के आज के दाम जारी कर दिए गए हैं. एक बार फिर से गोल्ड-सिल्वर के रेट्स में बदलाव आया है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47966 रुपये में बिक रहा है, जबकि एक किलो चांदी के दाम 61219 हो गए हैं. बीते दिन की तुलना में सोने-चांदी के रेट्स में मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47774 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43937 रुपये में मिल रहा. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 35975 रुपये रखी गई है. 585 शुद्धता वाले सोने के दाम 28060 रुपये हो गए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाला सोना 61219 रुपये हुआ है.

 

सोने-चांदी के दामों की बात करें तो पिछले दिन की तुलना में बदलाव आया है. 995 प्योरिटी वाला सोना बुधवार के मुकाबले 142 रुपये सस्ता हो गया है. 750 शुद्धता वाले सोने के दाम 107 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 84 रुपये कम हुई है. वहीं, एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो यह बीते दिन के मुकाबले सिर्फ 8 रुपये कम हुई है.

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …