Breaking News
Home / breaking / 6 साल में सबसे सस्ता हुआ सोना, खरीद का सही मौका

6 साल में सबसे सस्ता हुआ सोना, खरीद का सही मौका

नई दिल्ली. अगर आप सोना (Gold) खरीदने की सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, सोने के दाम (Gold Price) इस समय अपने छह साल के निचले स्तर पर है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर सोने का भाव इस समय 48 हजार रुपये के आसपास चल रहा है जो कि 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के इसके ऑल टाइम हाई से 8 हजार रुपये नीचे है.

मार्केट एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदारी की सलाह
कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय सोने की कीमतें इसके ऑलटाइम हाई से 8000 रुपये नीचे दिख रही है और जब भी सोना 1800 डॉलर प्रति औंस के नीचे जाता है तब हमें इसमें खरीदारी आती दिखती है. यहां तक की पिछले पखवाड़े के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में भी 1820-1835 डॉलर के रेंज में आई मुनाफावसूली के बाद गोल्ड के भाव में जोरदार उछाल आया था.

 

एक्सपर्टस का कहना है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 48,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर नजर आ रहा है. इसको 47,500 के ऊपर सपोर्ट है. 47,800-47,900 की रेंज शॉर्ट टर्म ट्रेडरों के लिए सोने में खरीदारी करने के लिहाज से सबसे बेहतर रेंज है. सोना जल्द ही 49,300-49,500 रुपये प्रति ग्राम तक जाता दिख सकता है.

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …