Breaking News
Home / breaking / SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, चेक करें दरें

SBI के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने बढ़ाया एफडी पर ब्याज, चेक करें दरें

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने 8 फरवरी को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. रेपो रेट बढ़ने के बाद लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) रेट्स को 25 बेसिस प्वाइंट्स या 0.25 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज बढ़ा दिया है. एसबीआई की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एफडी पर एसबीआई की संशोधित दरें 15 फरवरी, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.

यह है SBI की नई एफडी दरें

7 दिन से 45 दिन – 3 फीसदी
46 दिन से 179 दिन – 4.5 फीसदी
180 दिन से 210 दिन – 5.25 फीसदी
211 दिन से 1 वर्ष से कम – 5.75 फीसदी
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम – 6.80 फीसदी
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम – 7.00 फीसदी
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम – 6.50 फीसदी
5 साल और 10 साल तक – 6.50 फीसदी

लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी

बता दें कि बीते 8 फरवरी को आरबीआई (RBI) ने रेपो रेट में एक बार फिर 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. यह लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी है. मौद्रिक नीति बैठक के बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि दुनियाभर में बढ़ती महंगाई का दबाव भारत पर भी है और इस पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक बार फिर कर्ज की ब्‍याज दरें बढ़ाना जरूरी हो गया है. हालांकि, इस बार रेपो रेट में सिर्फ 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है.

Check Also

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर महिला आयोग ने EC से की कड़ी कार्रवाई की मांग

नई दिल्ली। प्रसिद्ध अभिनेत्री और लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय …