Breaking News
Home / breaking / टूटी झाड़ू इस्तेमाल बिलकुल न करें, नई शनिवार से लें काम में

टूटी झाड़ू इस्तेमाल बिलकुल न करें, नई शनिवार से लें काम में

11-27-21-images

झाड़ू हमारे घर की खास सदस्य और झाड़ू लगाना दिनचर्या का अहम कार्य है। हिन्दू शास्त्रों में तो झाड़ू को लक्ष्मी स्वरूपा माना गया है।
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक झाड़ू का विधि सम्मत उपयोग करना चाहिए और उसे पूर्ण सम्मान देना चाहिए।

add kamal
झाड़ू से जुड़ी असम बातें

घर का कोई शख्स किसी काम के लिए बाहर गया हो तो उसके जाने के तुरंत बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि उस शख्स के काम में बाधा आ सकती है या उसका वापस लौटना नहीं होता है।

अगर घर में बच्चे झाड़ू लगाए तो माना जाता है कि घर में कोई मेहमान आने वाला है।

झाड़ू के ऊपर पैर नहीं रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इससे लक्ष्मी रूठ जाती हैं।

कई बार झाड़ू टूट जाने पर भी हम उसका उपयोग करते रहते हैं, लेकिन वास्तु की नजर में ये गलत होता है। यदि घर या ऑफिस की झाड़ू टूट जाए तो उसे तुरंत बदल लें। टूटी हुई झाडू से घर की सफाई करना कई तरह की परेशानियों को आमंत्रण देता है।

घर में झाडू को हमेशा छुपाकर रखना चाहिए, माना जाता है कि झाड़ू का सामने दिखना अशुभ होता है।

झाडू को पश्चिम दिशा के किसी कमरे में रखना चाहिए। इस दिशा में झाड़ू रखना सबसे अच्छा माना जाता है। इससे झाड़ू की वजह से घर में किसी भी तरह की नेगेटिव एनर्जी नहीं फैलती है।

11-27-12-Z

झाड़ू को कभी भी खड़ा न रखें, खड़ी झाड़ू अपशगुनों का कारण मानी जाती है। इसलिए इसे हमेशा जमीन पर लेटा कर ही रखें।

11-28-02-images

शाम के समय घर में झाड़ू लगाना वास्तु की नजर से अच्छा नहीं माना, इससे लक्ष्मी रूठ जाती है।

पुरानी झाड़ू बदलकर नई निकालने के लिए शनिवार को चुनें। शनिवार को नई झाड़ू का उपयोग करना शुभ माना जाता है।

keva bio energy card-1

Check Also

 19 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, एकादशी तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, रात …