Breaking News
Home / breaking / इश्क में अंधी लड़की का मॉल की 7वीं मंजिल पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के फूले हाथ-पांव

इश्क में अंधी लड़की का मॉल की 7वीं मंजिल पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पुलिस के फूले हाथ-पांव

 

अमृतसर।  ट्रिलियम मॉल में शनिवार को एक लड़की द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया। लड़की ने ट्रिलियम मॉल की 7वीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की। इसकी सूचना अमृतसर-मजीठा रोड पुलिस को सूचना मिलने पर उनके हाथ-पांव फूल गए और पुलिस प्रशासन हरकत में आया, जिसने मॉल के बाहर जाल बिछाकर लड़की को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू कर दिया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिंदर सिंह खोसा ए.सी.पी. नॉर्थ अमृतसर ने बताया कि यह लड़की पारिवारिक झगड़े से दखी होकर  ट्रिलियम मॉल की 7वीं मंजिल से आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वह एक लड़के से प्यार करती थी और उससे शादी करना चाहती थी।
उसका प्यार घरवालों को मंजूर नहीं था, जिसके चलते लड़की आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। 2 घंटे रेस्क्यू करनेके बाद बड़ी मुश्किल से एक पुलिस मुलाजिम ने लड़की को 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर उसकी बाजू पकड़ ली और सही सलामत लड़की को नीचे उतार लिया। पुलिस ने लड़की की पहचान गुप्त रखी है।

Check Also

रामनवमी पर बड़ा हादसा : मंदिर की बावड़ी में 25 से ज्यादा लोग गिरे

इंदौर. रामनवमी (Ram Navami) के अवसर पर मध्य प्रदेश (MP) के इंदौर (Indore) में एक …