Breaking News
Home / breaking / अमरनाथ यात्र‍ी ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ट‍िकट, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग

अमरनाथ यात्र‍ी ऑनलाइन बुक कर सकेंगे ट‍िकट, भक्‍त मोबाइल से कर सकेंगे बस की ट्रैक‍िंग

जम्‍मू. अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले यात्र‍ियों को अगले माह से और ज्‍यादा और सुगम सुव‍िधा म‍िलने जा रही है. इस द‍िशा में जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (JKRTC) की ओर से बड़ा कदम उठाया जा रहा है. अमरनाथ यात्री जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (JKRTC) बसों में मोबाइल फोन के जर‍िए ट‍िकट बुक कर सकेंगे.
इतना ही नहीं कॉर्पोरेशन ने इन बसों की लाइव ट्रैक‍िंग की सुव‍िधा भी यात्र‍ियों को मुहैया कराने का फैसला क‍िया है. अब यात्री अपने मोबाइल फोन से आसानी से पता लगा सकेंगे क‍ि बस कहां पहुंची है और उसका लाइव स्‍टेट्स क्‍या है.
जेकेआरटीसी अप्रैल के अंत तक इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के पहले चरण को पूरी तरह से लागू करने की तैयारी में है. जेकेआरटीसी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इसके लिए आईटीएमएस 5 चरणों में यह सुव‍िधा लागू करेगा.
पहले चरण में बसों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग की शुरुआत की जाएगी. फ‍िलहाल इस सुव‍िधा में कुछ तकनीकी परेशान‍ियां आ रही हैं. दावा क‍िया जा रहा है क‍ि इन सभी समस्‍याओं को जल्‍द दूर कर द‍िया जाएगा.
इन सभी समस्‍याओं में खासकर बस पास, टिकट रिफंड आद‍ि प्रमुख रूप से शामि‍ल हैं ज‍िनको अप्रैल तक दूर करने का दावा किया जा रहा है ताकि अमरनाथ यात्रा के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके. आईटीएमएस के प्रभावी रूप से लागू होने से आम यात्रियों के साथ अमरनाथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …