Breaking News
Home / breaking / ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल ढहने से 14 मजदूर दबे

ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर निर्माणाधीन पुल ढहने से 14 मजदूर दबे

 

देहरादून। उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के पास एक निर्माणधीन चार लेन पुल का लेंटर ढहने से 14 मजदूरों के मलबे के नीचे दब गए है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी टिहरी ब्रिजेश भट्ट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम और मुनि की रेती थाना सहित श्रीनगर से पुलिस बल भेजा गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे त्वरित कार्रवाई बल ने मजदूरों को निकालने का काम किया तथा अस्पताल भेजा गया है।

सूत्रों के अनुसार पुल क्षतिग्रस्त होने से करीब 14 मजदूर दबे होने की सूचना थी जिन्हें निकाल लिया गया है। घटना में दुर्घटना में मजदूरों के घायल हुए है लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

घटना में गंभीर रूप से घायल मजदूरों में से चार को इलाज के लिए राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है। शेष मजदूरो को ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

Check Also

 22 अप्रैल सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि, वार सोमवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …