Breaking News
Home / देश दुनिया / जनता के पास हो सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार : मोदी

जनता के पास हो सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार : मोदी

narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सूचना का अधिकार अधिनियम को वह साधन करार दिया, जिसके जरिए सामान्‍य से सामान्‍य व्‍यक्ति को न सिर्फ जानने का अधिकार मिला है, बल्कि सत्‍ता में मौजूद लोगों से प्रश्‍न पूछने का हक भी मिला है।

उन्होंने कहा कि लोगों के पास सरकार पर सवाल उठाने का अधिकार होना चाहिए। इससे लोकतंत्र में भरोसा बढ़ेगा।
केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के 10वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया पहल आरटीआई की पूरक है, क्‍योंकि सूचना को ऑनलाइन करने से पारदर्शिता आती है, जिससे भरोसा कायम होता है। उन्होंने कहा कि सरकार में किसी भी तरह के गोपनीयता रखने की ज़रूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कोयला ब्‍लॉक्‍स, स्‍पैक्‍ट्रम और एफएम रेडियो लाइसेंस की नीलामी का उल्‍लेख करते हुए कहा कि सूचना अग्रिम रूप से जनता को दी जानी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने सरकार में सूचना साझा न करने के दृष्टिकोण को समाप्‍त करने का आह्वान किया।

उन्‍होंने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं जनता पर शक करके नहीं, बल्कि जनता पर भरोसा करके चलायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आरटीआई सुशासन का साधन बन चुका है।

उन्‍होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में बनाए गए प्रगति मंच का उल्‍लेख करते हुए बताया कि वह किस प्रकार परियोजनाओं की प्रगति पर नजर रखने का प्रबल मंच बन चुका है।

Check Also

कंगना की तस्वीर पर लिखा- क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को BJP ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *