Breaking News
Home / breaking / झुंझुनूं के ओला परिवार की बहू आकांक्षा की चुनाव में जमानत जब्त

झुंझुनूं के ओला परिवार की बहू आकांक्षा की चुनाव में जमानत जब्त

 

झुंझुनूं। दिल्ली विधानसभा चुनाव में मॉडल टाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ी आकांक्षा ओला की जमानत जब्त हो गई। उन्हें मात्र 4085 मत ही मिले जो कुल मतदान का 4.08 प्रतिशत हैं। आकांक्षा ओला के पिता कंवर करण सिंह मॉडल टाउन से 1998, 2003 एवं 2008 में लगातार तीन बार विधायक रह चुके हैं।

आकांक्षा ओला राजस्थान के बड़े राजनीतिक घराना ओला परिवार की बहू है। उनके श्वसुर बृजेन्द्र ओला वर्तमान में झुंझुनू से तीसरी बार कांग्रेस के विधायक हैं और राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। उनकी सास डा. राजबाला ओला झुंझुनू की जिला प्रमुख रह चुकी हैं।

आकांक्षा ओला के दादा श्वसुर शीशराम ओला केन्द्र एवं राज्य सरकार में वर्षों केबिनेट मंत्री रहे और झुंझुनू से लगातार पांच बार सांसद तथा आठ बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे थे।आकांक्षा ओला ने पिछले वर्ष दिल्ली नगर निगम में पार्षद का चुनाव भी लड़ा था जिसमें वह तीसरे स्थान पर रही थी

Check Also

किडनैपिंग केस को दो दिन तक मीडिया से छिपाती रही पुलिस, बाद में लूटी वाहवाही

  अजमेर.अजमेर दरगाह क्षेत्र से अगवा हुई चार साल की बच्ची को पुलिस ने उत्तर …