Breaking News
Home / breaking / दक्षिण मुंबई में लगातार बारिश से भूस्खलन

दक्षिण मुंबई में लगातार बारिश से भूस्खलन

 

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के लगातार हो रही बारिश के कारण मालाबार हिल के पेडेर रोड के पास गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्र में भूस्खलन के कारण पत्थर नीचे गिर गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस सप्ताह की शुरूआत से हीे अधिकतर शहरों और आसपास के उपनगरों में गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में मुंबई में 33.1 सेंमी बारिश रिकॉर्ड की गयी जबकि उपनगरीय इलाकों में 16.2 सेमी बारिश हुई।

पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण मुंबई के कई इलाकों में जो वर्ष 2005 में आई बाढ़ से अप्रभावित रहे थे वहां भी इस बार जबर्दस्त पानी का जमाव हो गया है।

शहर में इसी अवधि के दौरान 160 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गयी और आसपास के इलाके चर्चगेट, कोलाबा, मरीन लाइंस, मरीन ड्राइव सहित अन्य इलाके में बारिश का कोई भीषण असर नहीं देखा गया है। लेकिन दादर, परेल, सिओन, माटुंगा, किंग सर्किल, वाडाला ओर कुर्ला में काफी पानी जमा हो गया है।

Check Also

21 अप्रैल रविवार को आपके भाग्य में यह होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी तिथि, महावीर जयंती, वार रविवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, सुबह 01.11 …