Breaking News
Home / breaking / दवा सप्लायर और डिस्टीब्यूटर पर 3200 छापे, अवैध दवाएं जब्त

दवा सप्लायर और डिस्टीब्यूटर पर 3200 छापे, अवैध दवाएं जब्त

चंडीगढ़। कोविड -19 महामारी के मद्देनज़र राज्य में दवाओं की उचित सप्लाई बनाए रखने और नशेड़ियों पर लगाम के लिए पंजाब के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) कमिश्नरेट ने दवा सप्लायर और डिस्टीब्यूटर पर 3200 छापे मारे।

 

कमिश्नरेट की तरफ से 1200 सैंपल भी लिए गए और 25 लाख रुपए की अवैध दवाएँ भी ज़ब्त की गई। इसके अलावा ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन करने पर 100 कैमिस्ट के लाइसेंस भी रद्द किये गए।

राज्य के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नरेट केऐस पनूं ने कहा कि एफडीए पंजाब का ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ओवर टाईम काम कर रहा है, जिससे पंजाब के लोगों को वाजिब दरों पर मानक दवाएँ, ज़रूरी वस्तुएँ और ख़ुराक सामग्री की उपलब्धता को यकीनी बनाया जा सके। 23 मार्च, 2020 से लेकर लॉकडाउन  दौरान सख़्त मेहनत की, जिससे सभी मेडिकल दुकानों में ज़रूरी दवाओं के भंडार को कायम रखना यकीनी बनाया जा सके।

Check Also

सर्वसम्मति से मौसर-गंगा प्रसादी पर पाबंदी का निर्णय

अजमेर। शिक्षा और सामाजिक जागरूकता बढ़ने के साथ ही कई समाज अब कुरीतियों से किनारा …