Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान के स्वात में मिला 1300 साल पुराना हिंदू मंदिर

पाकिस्तान के स्वात में मिला 1300 साल पुराना हिंदू मंदिर

Demo pic

पेशावर। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के स्वात जिले के एक पहाड़ में 1,300 साल पुराने एक हिंदू मंदिर को खोज निकाला गया है। बारिकोट घुंडई में खुदाई के दौरान इस मंदिर का पता लगा। पाकिस्तानी और इतालवी पुरातात्विक विशेषज्ञों ने यह खोज की है।

खैबर पख्तूनख्वा के पुरातत्व विभाग के फजले खलीक ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह मंदिर भगवान विष्णु का है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर 1,300 साल पहले हिंदू शाही काल के दौरान बनाया गया था।
 
हिंदू शाही या काबुल शाही (850-1026 ई) एक हिंदू राजवंश था जिसने काबुल घाटी (पूर्वी अफगानिस्तान), गंधार (आधुनिक पाकिस्तान) और वर्तमान उत्तर पश्चिम भारत में शासन किया था।
खुदाई के दौरान मंदिर स्थल के पास छावनी और पहरे के लिए मीनारें आदि भी मिले हैं। विशेषज्ञों को मंदिर के पास पानी का कुंड भी मिला है। संभवत: श्रद्धालु पूजा से पहले वहां स्नान करते थे। इलाके में पहली बार हिंदू शाही काल के निशान मिले हैं।

Check Also

कथावाचक की पत्नी को सौतन ने चरणामृत में मिलाकर पिला दिया जहर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक सौतन ने अपने पति की पहली पत्नी को चरणामृत में …