Breaking News
Home / breaking / पाकिस्तान में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

पाकिस्तान में आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत

पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के एक सुदूरवर्ती गांव में रविवार को 3 मकानों पर आकाशीय बिजली गिरने से महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात से गरज व चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई और रविवार तड़के तक जारी रही जिससे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के तोरघर गांव में 3 कच्चे मकान नष्ट हो गए।
हजारा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले इन पहाड़ी जिलों में आमतौर पर मानसून के महीनों के दौरान भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं का खतरा रहता है। स्थानीय लोगों और बचाव दल ने मलबे से शव निकाले और 2 घायलों को ऐबटाबाद अस्पताल पहुंचाया। अधिकारियों ने बताया कि 14 मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, खैबर पख्तूनख्वा ने प्रभावित गांव में राहत सामग्री और बचाव दल भेजे, लेकिन पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के चलते इन प्रयासों में देरी हुई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने खैबर पख्तूनख्वा, पंजाब, इस्लामाबाद और पूर्वी बलूचिस्तान के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Check Also

 18 अप्रैल गुरुवार आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, दशमी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण, शाम 05.32 बजे …