Breaking News
Home / breaking / फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लोगों को लूटने वाला अरेस्ट

फर्जी सीबीआई अधिकारी बन लोगों को लूटने वाला अरेस्ट

नई दिल्ली। कथित रूप से सीबीआई का अधिकारी बन लोगों को लिफ्ट देकर लूटने वाले शातिर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी की पहचान 39 वर्षीय टिंकल उर्फ टेढा के तौर पर हुई है। वह पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में रहता है। उसे घर से गिरफ्तार किया गया। उसके साथी मुकेश और गिरेंद्र फरार हैं।
यह मामला तब सामने आया जब अजीत कुमार पाल ने 30 जून को पुलिस को शिकायत की। उन्हें आरोपियों ने कथित रूप से लूट लिया था।

पुलिस के मुताबिक, पाल ने उन्हें बताया कि वह और उनका एक दोस्त महारानी बाग से बुराड़ी के लिए एक कार में बैठे। इस कार में पहले से तीनों आरोपी बैठे थे और कुछ देर बाद आरोपियों ने पाल और उनके दोस्त को धमकाया और उन्हें एटीएम कार्ड देने को मजबूर किया।
उन्होंने बताया कि तीनों ने दावा किया कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। उनके पास हथियार तथा बेतार संचार उपकरण भी थे।


पुलिस ने बताया आरोपियों ने पाल और उनके दोस्तों को कश्मीरी गेट पर आईएसबीटी के पास उतारा और एटीएम कार्ड के जरिए उनके खातों से 1.70 लाख रुपये निकाले।

दक्षिण पश्चिम दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुमार ज्ञानेश ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …