Breaking News
Home / breaking / बस में दौड़ा हाई टेंशन करंट, 5 यात्रियों की मौत

बस में दौड़ा हाई टेंशन करंट, 5 यात्रियों की मौत

तंजावुर। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में एक बस के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से उसमें सवार पांच लोगों की झुलसने से मौत हो गई और अन्य आठ घायल हो गए।

तंजावुर पुलिस अधीक्षक देशमुख शेखर संजय ने बताया कि मंगलवार को थिरूवाइयरू के पास वारागूर में इस दुखद घटना में पांच यात्रियों की मौत हो गई और अन्य आठ बिजली के झटके लगने से घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस बिजली की हाई टेंशन तार के संपर्क में आई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बस ग्रांड एनइकट से तंजावुर की ओर आ रही थी और बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब बस चालक एक लॉरी को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गई जिसमें तीन यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी जबकि 10 अन्य झलस गए।

घायलों को सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उपचार के दौरान दो और यात्रियों की मौत हो और अन्य यात्रियों का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच जारी है।

Check Also

23 अप्रैल मंगलवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि, हनुमान जन्मोत्सव, वार मंगलवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, …