Breaking News
Home / breaking / बहुमंजिला इमारत ढहने से 10 की मौत

बहुमंजिला इमारत ढहने से 10 की मौत

ठाणे। महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार तड़के एक बहु-मंजिला इमारत ढहने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई।

आरडीएमसी के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि धामनकर नाका के पास नरपोली के पटेल परिसर में स्थित ग्राउंड प्लस तीन मंजिला इमारत आज करीब 3:40 बजे ढह गई। उस समय इमारत में लोग सो रहे थे। इमारत का एक हिस्सा ढह गया और कई इमारतें मलबे में फंस गईं।

 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा राहत दल (एनआरडीएफ) की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। तुरंत बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि ठाणे नगर आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा के निर्देशानुसार बचाव कार्यों के लिए टीडीआरएफ की एक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। मौके पर पहुंची टीडीआरएफ की बचाव दल ने मलबे के नीचे से एक लड़के को जिंदा बाहर निकाला।

कदम ने बताया कि अभी तक 10 लोगों के शव को निकाला जा चुका है और बचाव दल कम से कम पांच लोगों को बचा लिया गया है।

Check Also

प्रिजनर वैन में महिला कैदी से गैंगरेप, दो कैदियों ने नशीला पदार्थ पिलाकर किया

जिंद. हरियाणा के जिंद जेल में बंद महिला कैदी के साथ गैंररेप का मामला सामने …