Breaking News
Home / breaking / बड़ी राहत : केजरीवाल ने डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया

बड़ी राहत : केजरीवाल ने डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ी राहत दी है। दिल्ली में डीजल 8.36 रुपए प्रति लीटर सस्ता कर दिया है।
 डीज़ल पर लगने वाले VAT (value added tax) में बड़ी कटौती कर यह राहत दी गई है।
अरविंद केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री अरविंद ने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आम लोगों को महंगाई से बचाने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने राज्य में डीज़ल पर लगने वाले 30% वैट को घटाकर 16.75% कर दिया है. अब दिल्ली में डीजल 73.64 रुपए प्रति लीटर होगा।

सीएम केजरीवाल ने मीटिंग के बाद हुई वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैट में कटौती के बाद डीजल के दाम 8.36 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे।

मालूम हो कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के शहर गाज़ियाबाद में डीज़ल की कीमत 73.68 रुपए प्रति लीटर है, वहीं हरियाणा के गुरुग्राम 73.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान में डीजल लगभग 82.41 रुपए प्रतिलीटर है।

Check Also

 17 अप्रैल बुधवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, शुक्ल पक्ष, नवमी तिथि, रामनवमी पर्व, वार बुधवार, सम्वत 2081, बसन्त ऋतु, रवि …