Breaking News
Home / देश दुनिया / भारत को चीन से जल युद्ध का खतरा : अजय खरे

भारत को चीन से जल युद्ध का खतरा : अजय खरे

ajay khare
रीवा। भारत तिब्बत मैत्री संघ की राज्य इकाई के अध्यक्ष अजय खरे ने कहा है कि तिब्बत पर चीन की बढ़ती जा रही दखलंदाजी का दुष्प्रभाव भारतीय नदियों और जनजीवन पर सीधे पड़ रहा है ।

इतिहास में भारत का पड़ौसी देश चीन नहीं, तिब्बत था । आखिरकार चीन ने ब्रह्मपुत्र पर तिब्बत का सबसे बड़े बांध का काम शुरु कर दिया है । छप्पन इंच सीना की बात करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस सवाल पर चुप्पी साध रखी है ।
एक तरफ भारत चीन संयुक्त सैन्य अभ्यास चल रहा है तो दूसरी तरफ चीन अपनी मनमानी हरकत से बाज नहीं आ रहा है । वैसे भी चीन ने तिब्बत को हड़पने के कुछ साल बाद भारत के बड़े भू भाग को सन 1962 से हथिया रखा है । कुछ साल पहले पारछू झील के कारण हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही आई थी ।

खरे ने कहा कि ब्रह्मपुत्र पर चीन के द्वारा बांध बना लेने पर जहां भारत का विशाल जल क्षेत्र सीमित होगा वहीं उस पर जल युद्ध का गंभीर खतरा भी बढ़ेगा ।

Check Also

झांसा देकर दो करोड़ रुपए कीमत के हीरे लेकर 5 लोग चंपत

  सूरत। गुजरात में सूरत शहर के वराछा क्षेत्र में पांच लोगों द्वारा दो करोड़ एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *