Breaking News
Home / breaking / महिला को पीटने वाले बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, बंधवाई राखी

महिला को पीटने वाले बीजेपी विधायक ने मांगी माफी, बंधवाई राखी

गांधीनगर। गुजरात में एक महिला को पीटने वाले भारतीय जनता पार्टी विधायक बलराम थावाणी को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जीतु वाघाणी ने सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वाघाणी ने विधायक बलराम थावाणी से नोटिस का जवाब तीन दिन में मांगा है। उधर, विधायक ने पीड़िता से माफी मांगते हुए राखी बंधवा ली।

उल्लेखनीय है कि बीजेपी विधायक थावाणी का एनसीपी की नेता नीतू तेजवानी को लातों से मारने का वीडियो रविवार को वायरल हो गया था जिसमें बलराम नीचे गिरी नीतू को लात से मार रहे थे। यह घटना तब हुई जब नीतू बलराम के दफ्तर में पानी के मुद्दे को लेकर गईं थी।

भाजपा विधायक बलराम थावाणी ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि वह उनकी बहन की तरह है। कल जो कुछ भी हुआ उसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है। उन्होंने अपने बीच की गलतफहमी को दूर कर लिया है।

उन्होंने नीतु से राखी भी बंधवाई। नीतू का कहना है कि उन्होंने बोला तुझे बहन मान कर तुझे थप्पड़ मारा था। उन्होंने गलती मान ली है और समाधान सबने मिलकर किया है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने समाधान कर लिया है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Check Also

महिला थाने का सहायक उप निरीक्षक 15000 रुपए रिश्वत लेते अरेस्ट

टोंक/कोटा। राजस्थान में कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को टोंक के महिला …