Breaking News
Home / breaking / महिला सीए को एसीबी ने आठ लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

महिला सीए को एसीबी ने आठ लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

अहमदाबाद। गुजरात पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक व्यक्ति से आठ लाख रूपए का रिश्वत लेने के मामले में एक महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है और एक सहायक आयकर आयुक्त समेत तीन अन्य की तलाश कर रही है।

ब्यूरो के सहायक निदेशक डीपी चूडासमा ने आज बताया कि यहां आयकर विभाग के सहायक आयुक्त सुरेशचंद मीणा ने एक व्यक्ति के आय की पड़ताल नहीं करने के लिए आठ लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।

उनकी ओर से यह रिश्वत लेते हुए महिला सीए नमिताबेन को कल यहां प्रहलादनगर से पकड़ा गया। इस मामले में उनके पति सुमित संघानिया, जो भी सीए ही हैं तथा आयकर विभाग के एक अन्य कर्मी सुनील पटनी और आयकर अधिकारी मीणा की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …