Breaking News
Home / breaking / मुंबई फिर हुई जलमग्न, भारी बारिश से कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

मुंबई फिर हुई जलमग्न, भारी बारिश से कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द

मुंबई। मायानगरी (मुंबई) में मंगलवार से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके चलते मुंबई जलमग्न हो गई। लगातार बारिश से मुंबई की रफ्तार थम सी गई है। सड़के, रेल मार्ग, एयरपोर्ट जलमग्न हो गए है। जिसके चलते कई उड़ानें और ट्रेनें रद्द कर दी गई है। बुधवार को बारिश का कहर देखते हुए मौसम विभाग ने भारी बारिश और हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है।

लोग ऑफिस में रात गुजारने पर हुए मजबूर
मुंबई में ऑफिस जाने वाले लोगों को बुधवार को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मूसलाधार बारिश के चलते उन्हें ऑफिस में ही रात गुजारनी पड़ी।

लोकल सेवा ठप
मुंबई में बुधवार को 6 घंटे में हुई 206 मिमी बारिश ने लोकल सेवा को भी ठप कर दिया। जिसकी लाखों लोग फंसे रह गए। बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े आठ बजे तक की बारिश में कोलाबा में 71.3 मिमी बारिश हुई।

दुकानों, होटलो और घरो में पानी ही पानी
मुंबई में भारी बारिश के चलते रेस्तरां और घरों में पानी ही पानी हो गया। हालांकि लोग पानी घुसने से रोकने में लगे हुए है।

Check Also

अकेली महिलाओं के घरों में झांकता था युवक, 50 महिलाओं ने की शिकायत

नादिया. पश्चिम बंगाल के नादिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां …