Breaking News
Home / breaking / मोदी ने एम्स में जाकर लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

मोदी ने एम्स में जाकर लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यहां स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जाकर कोरोना वायरस (कोविड-19) से रक्षा के लिए वैक्सीन का पहला डोज लिया।

इस बात की जानकारी मोदी ट्वीट कर दी है और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज एम्स जाकर वैक्सीन का पहला डोज लिया।

कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में हमारे डॉक्टर और वैज्ञानिकों ने जिस तेजी से काम किया वह असाधारण है। मैं सभी योग्य लोगों से अपील करता हूं कि वे वैक्सीन लगवाएं। हमें साथ मिलकर देश को कोरोना मुक्त बनाना है। उल्लेखनीय है कि आज से कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू हो रहा है।

Check Also

दोस्त की गर्लफ्रेंड से बनाए अवैध सम्बन्ध, अधजली लाश ने खुद उगले राज

कोंडागांव। जिले में एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। बताया जा …