Breaking News
Home / breaking / लॉकडाउन में मारपीट से महिला का गर्भपात, पति, सास पर केस दर्ज

लॉकडाउन में मारपीट से महिला का गर्भपात, पति, सास पर केस दर्ज

 

फगवाड़ा। एक महिला को बुरी तरह पीटने से उसका छह माह का गर्भ गिर जाने के मामले में पुलिस ने महिला के पति और सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सतनामपुरा पुलिस थाना प्रभारी उषा रानी ने बताया कि रंजना देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति विजय कुमार और सास बिमला रानी ने 18 मई को उसे बुरी तरह पीटा था।

रंजना की शिकायत के अनुसार 18 मई की घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें उनके अभिभावकों ने पहले फिल्लौर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उन्हें फगवाड़ा सिविल अस्पताल में रेफर किया गया। लेकिन अंतत: सोमवार की रात रंजना का गर्भपात हो गया।

 

पुलिस ने कल मामला दर्ज किया है। रंजना की शादी पिछले साल फरवरी में हुई थी और उनका आरोप है कि उनके पति को ट्रैवल एजंसी व्यावसाय में हुए नुकसान के लिए उन्हें जिम्मेवार ठहराकर उन्हें प्रताड़ित किया जाता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 315, 316 (अजन्मे बच्चे की मौत का कारण बनना) और 34 के तहत दर्ज किया गया है लेकिन अभी तक प्रकरण में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले की जांच जारी है।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …