Breaking News
Home / breaking / लॉक डाउन : सारी तैयारियां धरी रहीं, सादगी से हुई शादी

लॉक डाउन : सारी तैयारियां धरी रहीं, सादगी से हुई शादी

 

तपा मंडी। कोरोना महामारी के कारण लागू लॉक डाउन ने एक नवजोड़े के अरमान पर पानी फेर दिया। घरवालों ने उनकी शादी को लेकर खूब तैयारियां की थीं लेकिन सब पर पानी फिर गया। उन्हें सादगी से विवाह करना पड़ा।

नवविवाहिता जोड़े ने कहा कि लोगों को चाहिए कि कर्फ्यू के बाद भी इस तरह के विवाह करें जिससे अनावश्यक खर्च से बचा जा सकता है।  दूल्हा-दुल्हन ने बताया कि विवाह की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही थीं। भाईचारे और मित्रों को पैलेस बुक करवा कर न्यौता दिया हुआ था, परन्तु जनताक कर्फ्यू लगने ने के बाद दूल्हा-दुल्हन के परिवार के सदस्यों ने फैसला किया कि विवाह सादे ढंग से किया जाए।

परिवार के सदस्यों के अनुसार लड़के वालों की तरफ से 7 मैंबर और लड़की वालों की तरफ से 5 मैंबर गुरुद्वारा लकड़ी साहिब ढिलवां पहुंचे, जहां दूल्हा-दुल्हन के आनंद कारज करवाए और वे दुल्हन को ले कर घर वापिस आ गए। उन्होंने कहा कि हमारे कहने पर तुरंत प्रशासन नेे विवाह के लिए कफ्र्यू पास जारी कर दिए। दूल्हा-दुल्हन को तहसीलदार हरबंस सिंह नेे सैनीटाइजर और मास्क भी दिए।

Check Also

 28 मार्च गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

चैत्र मास, कृष्ण पक्ष, तृतीया तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2080, बसन्त ऋतु, रवि उत्तरायण,  शाम …