Breaking News
Home / breaking / वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 38 लोग थे सवार

वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 38 लोग थे सवार

 

 

ब्यूनस आयर्स। दक्षिण अमेरिकी देश चिली की वायु सेना के एक विमान का अंटार्कटिका के ऊपर से गुजरते समय रडार से सात घंटें तक संपर्क टूटने के बाद माना जा रहा कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। विमान में कुल 38 लोग सवार थे।

वायुसेना ने एक बयान जारी करके कहा कि एविएशन ग्रुप 10 के हरकूलस सी -130 विमान ने सोमवार सुबह 04:55 बजे उड़ान भरी जिसके बाद 06:13 बजे उसका रेडियो से संपर्क टूट गया। अब माना जा रहा है कि वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

बयान के अनुसार इस बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को सूचित कर दिया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान का पता लगाने के लिए संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया है।

विमान में सवार 38 लोगों में से 17 चालक दल के सदस्य और 21 यात्री बताएं जा रहे हैं। विमान सैन्य अड्डे पर ईंधन की आपूर्ति करने वाली एक तेल पाइपलाइन का संचालन करने के लिए कर्मचारियों को ले जा रहा था।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …