Breaking News
Home / breaking / वैष्णो देवी धाम पर तीन दिन से मौसम बिगड़ा, फिर भी यात्रियों में उत्साह

वैष्णो देवी धाम पर तीन दिन से मौसम बिगड़ा, फिर भी यात्रियों में उत्साह

 
कटड़ा। माता वैष्णो देवी धाम के आसपास पिछले तीन दिन से मौसम बिगड़ा हुआ है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। यहां बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी दिनभर जारी रही। मगर वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के कदम नहीं थमे। श्रद्धालु बारिश में भी मां भगवती के जयकारे लगाते हुए यात्रा मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आए। वहीं दिन भर जारी बारिश के  चलते कटड़ा से सांझीछत के बीच चलने बाली हैलीकाप्टर सेवा भी प्रभावित रही। जिसका लाभ लेने के इच्छुक श्रद्धालु घंटों  हैलीपैड पर इंतजार करते रहे।
बारिश के कारण गुरुवार को श्रद्धालुओं की संख्या बुधवार की तुलना में कुछ कम रही। शाम 6 बजे तक 150 श्रद्धालुओं ने बाणगंगा प्रवेश द्वार पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया।  खराब मौसम व लगातार हो रही बारिश के कारण भवन-भैरों घाटी के बीच चलने वाली रोप-वे सेवा भी एहतियातन बंद रही।

Check Also

25 अप्रैल शुक्रवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

  वैशाख मास, कृष्ण पक्ष, प्रतिपदा तिथि, वार शुक्रवार, सम्वत 2081, ग्रीष्म ऋतु, रवि उत्तरायण, …