Breaking News
Home / breaking / वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पेश की मिसाल, 500 मुस्लिमों के लिए हर रोज तैयार हो रही इफ्तारी

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने पेश की मिसाल, 500 मुस्लिमों के लिए हर रोज तैयार हो रही इफ्तारी

कटरा। कोरोना काल के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रशासन ने एक मिसाल पेश की है। रमज़ान के पवित्र महीने में प्रशासन ने मुस्लिम भाइयों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। मुस्लिमों को पर्व में कोई बाधा न आए इसलिए उनके लिए सहरी और इफ्तारी का इंजताम किया जा रहा है।
कोरोना संकट के बीच कटरा स्थित आशीर्वाद भवन को क्वारंटाइन सेंटर में बदला गया है। यहां रह रहे अधिकतर लोग मजदूर वर्ग से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने रमजान में रोजा रखा हुआ था। ऐसे में उन्हे कोई तकलीफ ना हो इसीलिए बोर्ड ने उनके लिए हर रोज सेहरी और इफ्तारी का खास प्रबंध किया है।
श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि रमजान के इस पावन पर्व में श्राइन बोर्ड के लोग लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन किए गए 500 मुस्लिमों को पर्व में कोई बाधा न आए इसलिए उन्हें सेहरी और इफ्तारी प्रदान की जा रही है।

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …