Breaking News
Home / breaking / सेंट्रल जेल में पहली बार रेडियो FM शुरू, कैदियों की मौज

सेंट्रल जेल में पहली बार रेडियो FM शुरू, कैदियों की मौज

 
लुधियाना। ताजपुर रोड की सेंट्रल जेल में आज कैदियों व हवालातीयों के मनोरंजन के लिए एडी.जी.पी. (जेल) प्रवीण कुमार ने एफ.एम. रेडियो का शुभारंभ किया। बताया जा रहा है कि लुधियाना की सेंट्रल जेल पंजाब की पहली ऐसी जेल बन गई है यहां पर एफ.एम. रेडियो प्रणाली आरंभ की गई है जिसमें जाकी के रूप में कैदी ही कार्यरत होंगे और वह विभिन्न प्रकार के गानों, चुटकुलों, नाटकों आदि के माध्यम से अन्य कैदियों व हवालातीयो का मनोरंजन किया करेंगे।
जेल मैनुअल के अनुसार मशक्कत के तौर पर कार्य करने वाले कैदियों को तनख्वाह भी मिलेगी एडी.जी.पी. जेल ने कहा कि इससे उनका मानसिक संतुलन भी ठीक रहेगा। इस अवसर पर जेल की डी.आई.जी. अमनीत कौंडल जेल सुर्पिडैंटेड बलकार सिंह भुल्लर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Check Also

कथावाचक की पत्नी को सौतन ने चरणामृत में मिलाकर पिला दिया जहर

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक सौतन ने अपने पति की पहली पत्नी को चरणामृत में …