Breaking News
Home / breaking / SBI ग्राहकों को तुरंत करना होगा यह काम, वरना होगी मुश्किल

SBI ग्राहकों को तुरंत करना होगा यह काम, वरना होगी मुश्किल

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि अगर किसी ग्राहक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदला है तो वे इसे जल्द से जल्द बैंक में अपडेट करा लें। ऐसा नहीं होने करने पर आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं।

एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर एसबीआई ग्राहकों को मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए कहा है। ट्वीट में बैंक ने कहा है कि ग्राहक अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी तुरंत अपडेट करा लें ताकि कोई भी अहम जानकारी छूट न जाए।
बैंक में अपना रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने के लिए आपको ब्रांच जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। SBI अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने का ऑप्शन देता है।

यूं करें अपडेट

  • इसके लिए सबसे पहले एसबीआई की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाएं और अकाउंट लॉगइन करें।
  • इसके बाद बाईं तरफ सबसे ऊपर के सेक्शन My Accounts and Profile पर जाएं और यहां ड्रॉप डाउन करें.
  • अब profile पर क्लिक करें, यहां इसके बाद Personal details/Mobile पर क्लिक करें।
  • अब profile password डालें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • यहां एक लिंक ‘Change Mobile Number-Domestic only (Through OTP/ATM/Contact Centre)’ पर क्लिक करें।
  • एक नया स्क्रीन ‘Personal Details-Mobile Number Update’ के साथ ओपन होगा।
  • यहां अपना नया मोबाइल नंबर टाइप करें, फिर इसे रीटाइप करें।
  • अब एक पॉप अप मैसेज ‘Verify and confirm your mobile number xxxxxxxxxx’ सामने आएगा। फिर आगे बढ़ने के लिए ‘OK’ क्लिक करें।
  • अब जो नया स्क्रीन आपके सामने खुलेगा, उसमें मोबाइल नंबर अप्रूवल के लिए तीन अलग-अलग मोड दिखाई देंगे।
  • इस मोड में एक होगा- OTP on both the Mobile Number, दूसरा होगा- IRATA : Internet Banking Request Approval through ATM और तीसरा होगा- Approval through Contact Centre.

Check Also

पत्नी से अवैध संबंध के शक में भांजे की हत्या, पुलिस हिरासत में मामा ने भी की खुदकुशी

  दौसा. जिले के लालसोट में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते भांजे की हत्या करने …