Breaking News
Home / breaking / राजस्थान में आज शाम से 59 घण्टे का वीकेंड कर्फ्यू

राजस्थान में आज शाम से 59 घण्टे का वीकेंड कर्फ्यू

जयपुर। कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कुछ और कड़े कदम उठाए हैं। गुरुवार देर रात सरकार ने 59 घण्टे के कर्फ्यू का निर्णय लिया है। यानी अब शनिवार और रविवार को फुल लॉकडाउन रहेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि राज्य में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक पूर्ण कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान मेडिकल, फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिंग सेवा को छूट रहेगी।
प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में वर्तमान में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी है। इस बीच सरकार ने शनिवार-रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया है। ऐसे में शुक्रवार शाम 5 बजे तक बंद हुई दुकानें अब सोमवार सुबह ही खुल सकेंगी।

Check Also

कांग्रेसियों ने लगाई ‘छान’, दुहारी की तैयारी

सन्तोष खाचरियावास अजमेर। आम चुनाव का बिगुल बजते ही शहर के कांग्रेसी अपनी-अपनी बाल्टी-चरियाँ लेकर …